
कालाढूंगी । नगर में एक काले रंग का पागल कुत्ते ने एक महिला सहित दो लोगो काट कर घायल कर दिया यहाँ तक उस महिला की उंगली तक कि चवादी गंभीर महिला को हल्द्वानी हॉस्पिटल में उंगली का ऑपरेशन भी किया गया है जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर छः निवासी महिला रहमत उम्र 45 अपने काम से वार्ड 2 में जा रही थी तभी पीछे से काले रंग के कुत्ते ने महिला पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया तभी आसपास के लोगो के द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों के द्वारा प्रथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी भेज दिया गया। हालांकि कुत्ते के काटने के बाद में लोगों ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन कुत्ता लोगो के हाथ नही लगा देर शाम करीब 6 बजे एक पागल कुत्ते ने सबसे पहले नगर के वार्ड नंबर चार में हमला कर वार्ड पांच कई लोगो को झपटा और ग़नीमत रही कि नाखून से घायल कर दिया। उसके बाद कुत्ता वार्ड नबर पांच मे पहुंच गया। वहां पर भी उसने एक बच्ची पर हमला करने की कोशिश की लेकिन पास के लोगो ने बच्ची को बचा लिया। लोगों को जब कुत्ते के पागल होने का पता चला तो उन्होंने उसका पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान कुत्ता वार्ड चार सरकारी अस्पताल की तरफ भागा। उसने दो और राहगीरों को का पीछा कर लिया उसके रास्ते में जो आए उसने उन्हें भी काटने का प्रयाश किया लेकिन दो लोगो को फिर भी काट कर घायल कर दिया। लोगों ने पागल कुत्ते का पीछा किया तो वार्ड नबर चार के सरकारी अस्पताल परिसर में कुत्ते को घेरकर उसे मारने की कोशिश की लेकिन कुत्ता लोगो के हाथ नही लगा कुत्ते के हमले से घायल दोनों को समुदायक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया बहा रैबीज के इंजेक्शन न मिले तो फिर एक निजी क्लिनीक मे रेबीज इंजेक्शन लगाया निजी तौर पर दोनों ने अपना उपचार भी करवाया । जानकारी के अनुसार वार्ड नबर पांच एक नाबालिग बच्ची को भी झपटा पर उसको बचा लिया गया है।।।

