
ब्यूरो रिपोर्ट मो० ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में विजिलेंस की टीम ने आज तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें भ्रष्टाचार की कहानी थमने का नाम नहीं ले रही है हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जिधर देखो भ्रष्ट अधिकारी अपने पद को संभाले हुए हैं वह रिश्वत को अपना एक बड़ा अधिकार समझते हैं।


विजिलेंस टीम ने 1064 जनता के लिए ऐप और टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिसका कमाल यह है कि शिकायतकर्ता 1064 पर संपर्क करता है और विजिलेंस की टीम सतर्क होकर रिश्वतखोर को अपने शिकंजे में जकड़ लेती है। ऐसा ही एक मामला आज हल्द्वानी तहसील में विजिलेंस की टीम ने आज सुबह के समय अपना जाल बिछा कर हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे काम करवाने के एवज में ₹10000 की रिश्वत की मांग की थी, और आज बिजलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एसपी विजलेंस प्रह्लाद मीणा ने बताया की टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। आपको बताते चलें यह कानून को का दूसरा मामला है एक अशरफ अली कानूनगो सितारगंज तो दूसरा बनवारी लाल हल्द्वानी से 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

एक तरफ भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं तो दूसरी ओर रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते कितने ही काम अटके पड़े हैं। आखिरकार उन कामों का जिम्मेदार कौन होगा सरकार के हर काम के लिए एक वक्त दिया है लेकिन उस वक्त के अनुसार वह काम नहीं होता है रिश्वतखोरी के चलते हैं वह काम जो 15 दिन में होना चाहिए वह दो 2 महीने दोनों साथ में होता है। जनता मजबूरी में आकर रिश्वत देने पर मजबूर है। वही विजिलेंस के द्वारा 1064 नंबर जारी किया है जो टोल फ्री नंबर है अगर कोई भी अधिकारी आपसे रिजल्ट मांगता है तो आप उस पर संपर्क कर सकते हैं जिसमें तत्काल ही कार्यवाही की जाती है।
