
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी
वार्ड नंबर 11 एवं कमिश्नर आवास के लीकेज पानी की लाइन हज़ारो लीटर बहता पानी

आइए आज हम आपको रूबरू कराते हैं उत्तराखंड का मुख्य द्वार हल्द्वानी शहर की पेयजल व्यवस्था उसे जिसको लेकर शहर में हजारों लीटर पानी बर्बाद होता दिख रहा है जिसकी खबर नहीं है जल संस्थान को

अब बात करी जाए गर्मियों के मौसम की तो गर्मियों के मौसम में पानी की बहुत अधिक मात्रा में जनता को जरूरत होती है यहां पानी बहता किसी को नहीं दिख रहा है अब इसमें जल संस्थान की बड़ी लापरवाही कहें या जानबूझकर जानकर अनजान बनना यह देखिए हालात हल्द्वानी शहर के जहां एक और प्रदेश सरकार और नैनीताल के जिला अधिकारी पीने के पानी के लिए हो रहे हैं चिंतित

गर्मियां है नजदीक वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 11 में पानी की लाइनें स्टेडियम के पीछे कमिश्नर के आवास के पास हो रही पाइप लाइन लीकेज कौन है जिम्मेदार जहां एक ओर जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है वहीं दूसरी ओर हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहता है जिसके कारण आए दिन सड़के टूटती हैं होता है करोड़ों का नुकसान सरकार का कौन है जिम्मेदार
