आज का माहौल किया हो गया जिसके चलते एक बिहार की रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती को दो लाख रुपए में सहारनपुर में बेचने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और युवती को बेचने की धाराओं में केस दर्ज किया है।जब दिल भर गया तो सहारनपुर ₹2 लाख में बेचने का मामला सामने आ रहा है
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवती का कहना है कि अपने पिता की मृत्यु के बाद एक वर्ष पहले सिडकुल काम की तलाश में आई थी। युवती समुदाय विशेष से है। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करने लगी।इस बीच उसकी जान पहचान पड़ोस के एक युवक से हो गई। युवती का आरोप है कि 9 मार्च को पड़ोसी युवक उसे घुमाने के बहाने सहारनपुर ले गया।
आरोप है कि यहा खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।विरोध करने पर पता चला कि उसे पड़ोसी दो लाख रुपए में बेच गया है। आरोप है कि कमरे में बंद बंधक बनाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मौका मिलते ही किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकली।सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर नीटू व पिकेश राजकुमार, और एक अज्ञात की खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।