ब्यूरो रिपोर्ट मो० ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
नैनीताल रामनगर यू एस आर हिंदू समिति दिव्यांग स्कूल है जहां 100 दिव्यांग बच्चे रहते हैं यहां पर बच्चों के साथ मारा पीटी की गई उनसे बर्तन वह कपड़े वह विद्यालय का काम कराया जाता है जबकि यहां पर सभी तरह के कर्मचारी रखे गए हैं जो नियम के खिलाफ है
एक बच्ची महिमा गौरा इसकी पिता चंदन सिंह है हर्षित परगा ई माता हेमा इनकी बच्चों के साथ मारा पीटी की गई है जिन्होंने डीएम कमिश्नर दिव्यांग आयोग और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई यह मामला समाजसेवी हेमंत गोनिया के पास पहुंचा और उन्होंने आज मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री व सीएम हेल्पलाइन पर भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है
और इस मामले से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी को भी अवगत करा दिया गया है व्हाट्सएप के माध्यम से फोन करके भी जल्द कार्रवाई करके भी दम लेंगे यही संकल्प लिया है
सीएम पुष्कर सिंह धामी जी के मोबाइल नंबर पर हेमंत गोनिया द्वारा व्हाट्सएप से भेजे गए व्हाट्सएप से देखे गए जिसका स्क्रीनशॉट भी भेजा गया है।अब कार्रवाई होना पक्का तय है सीएम साहब से वार्तालाप भी हो चुकी है। हेमंत गोनिया की का आप सभी से अनुरोध है कि इस मैसेज को कृपया आप भी जनहित के लिए आप भी आवाज़ उठाए।
इन बच्चों के लिए जब सभी लोगों की आवाज़ जाएंगी तो उचित कार्रवाई होगी। निवेदन हेमंत गोनिया और इस मैसेज को इतना शेयर करें ताकि इन बच्चों की मदद हो जाए और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई हो सके यही मानवता है क्योंकि बच्चों के साथ बहुत गलत हो रहा है वह डेरे और सहमे हुए हैं