देहरादून से बड़ी खबर पुलिस का स्पा सेंटरों हुआ छापामारी का महा अभियान जिसमें 3 स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने किया दस दस हजार का चालान।जी हा स्पा पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट ने मिलकर 3 स्पा सेंटर मैं मारा छापा। कई मिली अनियमितताएं, स्पा संचालक के विरुद्ध कार्रवाई 10000-10000 ₹ का चालान किए गए।

बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद देहरादून में संचालित स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के विरुद्ध आ रही शिकायतों के संबंध में सघन चेकिंग व प्रभावी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं आज नेहरू कॉलोनी , राजपुर रोड व सहस्त्रधारा रोड में आकस्मिक चेकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान स्पा संचालक द्वारा 3 स्पा संचालकों द्वारा अनियमितताएं बरता जाना पाया गया ,
संचालक द्वारा किसी भी ग्राहकों की आईडी व पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया व ना ही स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराया गया है व अन्य कई कमियां चेकिंग के दौरान पाई गई l संचालक के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10000-10000 का जुर्माना किया गया व संचालक द्वारा बरती गई अनियमितताओं के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है
