देहरादून में समाजवादी पार्टी, उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल भतीन सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड संगठन की मजबूती के लिये सभी सपा नेतागणों को उचित आदर सम्मान दिया जायेगा। सपा ने उत्तराखंड का नया प्रभारी बनाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा भेजा गया है। आज देहरादून आना हुआ है। संगठन जनहित से जुड़े मुद्दो पर सड़को पर उतरकर ‘करेगी जनता का विश्वास हासिल करेगी। जो नियुक्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है इसकी सपा CBI जांच की मांग करती है। सपा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के साथ खड़ी है, महगाई पूरे देश में चरम सीमा पर है, बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या’ करने को मजबूर है। सपा पूरे प्रदेश पिछड़े, गरीबी, दलितों’ शोधितो, अल्पसंख्यको की आवाज बुलन्द करेगी।समाजवादी पार्टी का मानना है कि भाजपा व कांग्रेस बारी बारी से प्रदेश को लुटने का काम कर रही है।सरकार में बहुत बड़े-बेट घोटाले हो रहे है। और मुख्य विपक्ष कांग्रेस उस पर चुप है ये चिन्ताजनक है ।

समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री अब्दुल मतीन सिद्दीकी जी के द्वारा प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता के बाद,समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यालय पर भी पहुंचे,सम्मानित सपा उत्तराखण्ड के नेता गण व कार्यकर्ता गण से मिलें!
इस अवसर पर श्री मशकूर अहमद कुरैशी जी,एडवोकेट श्री अतुल यादव जी,श्री हुसैन अहमद जी,श्रीमती हेमा बोरा जी,श्री अतुल शर्मा जी,श्री सुरेश यादव जी,श्री अनुराग कुकरेती जी, श्री संजय मल्ल जी,श्री संदीप नेगी जी,श्री आजाद चौधरी जी,श्री आरिफ वारसी जी,श्री अब्बासी जी,श्री लतीफ अब्बासी जी,श्रीरघुवीर सिंह मेहता जी आदि!
