
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

सारथि ने मनाया रंगोत्सव
हल्द्वानी।
सारथि सहयोग समिति के तत्वाधान में उंचापुल रामलीला मैदान हल्द्वानी में रंगोत्सव-2020


सीजन-4 (होली मिलन समारोह) का रंगारंग आयोजन किया गया।
इस दौरान होली गायन प्रतियोगिता व फूलो की होली का आकर्षक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व समाजसेवी विजय पाल ने विजेताओ को प्रमाण पत्र देते हुए कहा की होली का पर्व रंगो का त्योहार है, यह आपसी भाईचारा बनाते हुए जीवन में सतरंगी खुशियों को लाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इससे आपसी प्रेम व्यवहार बनाते हुए समाज में एकता का संदेश देना चाहिए, जिससे समाज व देश मजबूत होगा और हम सभी का व्यक्तित्व विकास भी होगा।

होली गायन प्रतियोगिता मे हीरानगर महिला होली दल ने प्रथम स्थान, शिव शक्ति उंचापुल ने दूसरा स्थान व साथी हाथ बढ़ाना ने तीसरा स्थान व महिला मंगल दल व पर्वतीय सांस्क़तिक कला मंच ने प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त किया।
निर्णायक-ऊषा मुकेश व डॉ गुंजन जोशी थे।
कार्यक्रम में फ़ूलो की होली, दिव्यांशु ग्रुप, ऋषभ रौतेला व रहबर की टीम ने सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन-रिम्पी बिष्ट ने किया।

समिति अध्यक्ष नीतू रौतेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की संस्था समाज में समाजसेवा के हितार्थ कार्य समय समय पर करती रहती है, उसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहाँ नागेश दुबे, मोहन रावत, श्याम सिंह परिहार, तनुजा जोशी, जसविंदर सिंह भसीन, शैलेंन्द्र सिंह दानू, मोहिनी रावत, लीला मनराल, अलका टंडन, भावना आर्या, अंजलि तिवारी, उर्मिला परिहार, दया बिनवाल, शिखा सिंह, पूर्णिमा रजवार, अलका सिंह, मोहिनी पालीवाल, दीप्ति त्रिपाठी, सहित तमाम लोग मौजूद थे।
