ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज जनपद में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत टैक्सी स्टैंड यूनियन नैनीताल रोड हल्द्वानी में रक्तदान, कलावती बैंकेट हाल में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं ज्योलिकोट में वृक्षारोपण तथा जलाशय का निरीक्षण केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री अजय भटट द्वारा शुभारम्भ किया गया।

इस क्रम में शनिवार को केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने टैक्सी स्टैंड यूनियन नैनीताल रोड टैक्सी मालिक चालक संघ द्वारा रक्तदान, नेत्रदान एवं देह दान कर सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी ओर के घर में खुशी की सौगात आती है। मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि हर जरुरतमंदो को रक्त सही समय पर पहुँचाना और उनकी जान बचाना ही रक्तदान का उद्देश्य है। उन्होंने कहा देश में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है इस पखवाडे का मुख्य उददेश्य ही सेवा करना है। उन्होंने कहा देश में हर व्यक्ति में सेवा भाव की भावना होनी चाहिए तभी भारत विश्व में अग्रणीय भूमिका निभायेगा।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में टैक्सी यूनियन के ठाकुर सिंह भाकुनी ने देह दान का संकल्प लिया साथ ही पांच यूनियन के चालकों द्वारा नेत्र दान का भी संकल्प लिया गया।
इसके पश्चात मंत्री श्री अजय भटट द्वारा फतेहपुर बैंकेट हाल में वरिष्ठ सेवा पखवाड़ा के तहत नागरिकों का सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ ही वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके पश्चात मंत्री श्री भट्ट द्वारा ज्योलिकोट में जलाशय का निरीक्षण के साथ ही वृक्षारोपण किया गया।
इस असवर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत, विधायक रामसिंह कैडा, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट सुरेश तिवारी, सुमित्र प्रसाद, संजय दुम्का, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन भरत भूषण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द सिह दरम्वाल, तारादत्त पाण्डे विपिन पाण्डे पार्षद नरेन्द्र सिंह रोडू, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, प्रतिभा जोशी, मनीष तिवारी,बालकृष्ण, योगेन्द्र सिंह, दीपक पाण्डे के साथ ही टैक्सी यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।
