संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने मुख्यमंत्री को मेल कर हल्द्वानी महानगर में कुछ सीएससी संचालकों को प्रणाम पत्र व स्वस्थ कार्ड आदि बनाने में भारी लूट मचाने की शिकायत दर्ज करवाई है।

साहू ने भेजे मेल में लिखा है जनता के हितों सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे सीएससी सेंटर लूट का अड्डा बन गए है। साहू ने सभी सीएससी सेंटर में प्रणाम पत्रों के रेट की सूची लगवाने के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है साथ जो भी सेंटर लूट खसोट मचा रहे उन्हें सील किये जाने की मांग की है।
