
कालाढूंगी । कालाढूंगीकमोला मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास भगत ने श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्री रामलीला मे प्रतिभाग किया जिस मे रामलीला मे लंका दहन का सुन्दर लीला का मंच हुआ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास भगत ने कहा की जनता से आह्वान किया की सभी को सनातन धर्म के लिये अपना योगदान देना चाहिए।सनातन धर्म के कार्यक्रम मे सभी को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।
इस अवसर पर विकास ने कहा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नशावृति के खिलाफ लड़ने के लिए मातृशक्ति को आगे आना होगा और अपने युवा बच्चों पर ध्यान देना होगा क्योंकि परिवार से ही नशावृति को रोका जा सकता है। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन भट्ट ,संरक्षक गंगा सिंह कोरंगा , नरेन्द्र सिंह बिष्ठ ,बसंत बल्लभ त्रिपाठी ,ग्राम प्रधान मदन बधानी ,मनीष आर्य ,कांति बुडलाकोटी जी,पान सिंह भंडारी जी,गोपाल बुडलाकोटी जी, हरीश गगुर्रो ,लक्ष्मण सिंह गंगोला समेत गणमान्य जनता उपस्थित रही।

