
कालाढूंगी कोटाबाग ।गत रात्रि कोटबाग मे कार्यसमिति सदस्य विकास भगत ने श्री नवयुवक रामलीला कमेटी नाथू नगर द्वारा आयोजित श्री रामलीला मे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रावण वध और श्री राम राज्याभिषेक की सुंदर लीला का मंचन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनता से सनातन धर्म में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया और नशावृति के खिलाफ अपने परिवार और आस पड़ोस से ही जागरण शुरू करने की अपील की। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिंह बिष्ट , उपाध्यक्ष गोधन सिंह रावत , भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगा सिंह मेहरा , प्रधान जगदीश प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत त्रिपाठी जी,बजूनिया हल्दु के प्रधान मनीष आर्य , सचिव गौरव बोरा , सचिव बालम सिंह मनराल , निदेशक आनंद सिंह बोरा, नंदन सिंह बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट जी, श्री बिशन सिंह नगरकोटी, केशव दत्त पाठक समेत गणमान्य लोग और मातृशक्ति उपस्थित रही ।
विकास भगत
भाजपा कार्यकर्त्ता

