ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में बढ़ते ठंड के मौसम को देखते हुए आज वन्दे मातरम चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा चौंफुला डमुआढूँगा स्थित वृद्धाश्रम में जाकर बुजुरोगों का हाल चाल जाना व ठंड से बचाव हेतु बुजुर्ग लोगों को जूते व मोजे वितरित किए

ताकि ठंड के अभाव में कोई अपनी जान ना गवाए। और लोगो से भी अपील की आप भी संकल्प लीजिए कि कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास जो रहता उसे भी आप इस ठंड गर्म कपड़े जूते बिस्तर आदि वितरित करे।
ताकी कोई भी व्यक्ति ठंड की वजह से प्राण ना गवाए।
इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह दानु, बिना मिश्रा, मीनाक्षी पाण्डे, नरेंद्र शाही, गौरव पांडे, चंद्रशेखर परगाई, प्रदीप गौतम, बबलू, नीतेश त्रिपाठी आदि लोगो उपस्थित रहे।
