ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने प्रेस को जारी बयान में कहाँ राज्य की भाजपा सरकार हर मोर्च पर विफल साबित हो रही है।प्रदेश के सभी विभागों भ्र्ष्टाचार चरम आपराधिक वारदातें नशे का कारोबार चरम सीमा पर है जनता मूलभूत समस्याओं के लिये जूझ रही है। हल्द्वानी में भाजपा 6 साल में आईएसबीटी जगह तक नही चयन कर पाई जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।साहू ने कहाँ युवा रोजगार की तलाश में दर दर की ठोकरें खा रहा है प्रतिदिन उधोग धन्धे बन्द हो रहे है। अग्निवीर योजना में खामियों की वजह कपकोट के युवा कमलेश गोस्वामी को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी सरकार को जनहित में काम करना चाहिये। साहू ने चेतावनी दी सरकार जल्द जनहित में काम नही करेंगी तो यूथ कांग्रेस उग्र रूप में प्रदेश भर विरोध प्रदर्शन करेंगी।
