ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
हल्द्वानी में राव मार्शल आर्ट एकेडमी श्रीपुरम उन्नति गार्डन बरेली हल्द्वानी में स्थानीय कराटे छात्र-छात्राओं कलर बेल्ट व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। आज के इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कराटे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नियुक्त शाखा प्रमुख व उत्तराखंड कोई कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी द्वारा अंजली रस्तोगी प्रत्यूष गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय हेड क्वार्टर जापान द्वारा जारी ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इस अवसर पर राव मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक रोहित कुमार यादव एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बंसी सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष लक्ष्मी दत्त भट्ट कराटे प्रशिक्षक विक्रम सिंह खानी भावना मुखिया वह उपस्थित अभिभावक समुदाय ने उत्तीर्ण कराटे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
