ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
हल्द्वानी में समाजसेवियों ने किया सामान दान समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर बाल दिवस के लिए बच्चों के लिए 100 बिस्कुट 100 चॉकलेट 100 फ्रूटी 7 लीटर दूध हेमंत गोनिया गणेश दत्त पंत गुंजन बोरा अनीता नौला द्वारा दान किया गया यह समान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल दिनांक 14/11 2022 को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को दिया जाएगा

समाज सेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड समय-समय पर खेल महाकुंभ तथा हर प्रोग्राम मो पर इन विद्यालयों पर सामान दान करते रहता है संगठन के पास कोई सरकारी मदद नहीं बस यह सब लोगों के सहयोग से होता है मेहनत और ईमानदारी से सामान दान किया जाता है यही हम लोगों का संकल्प है यही हमारी मुहिम है इसी विद्यालय में समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर 15 कमरों के लिए संपूर्ण विद्यालय के लिए ₹25000 का पेमेंट भी दान किया गया है और खेल महाकुंभ में 450 बच्चों को चॉकलेट बिस्कुट फ्रूटी वह भोजन भी कराया गया था क्योंकि यह विद्यालय संगठन द्वारा और अन्य विद्यालयों को गोद लिया गया है
