ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी

समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए 100 बिस्कुट 100 चॉकलेट 100 फ्रूटी 7 लीटर दूध हेमंत गोनिया गणेश दत्त पंत गुंजन बोरा अनीता नौला सुरेंद्र बिष्ट द्वारा दान किया गया
यह समान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल दिनांक 14 11 2022 को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को हेमंत गोनिया प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया दीपक शर्मा ललित मोहन तिवारी दीप्ति दीगारी कपिल कुमार तीलाडा प्रमोद कुमार त्रिपाठी भुवन सूठा ध्यान सिंह नेगी रतन सिंह खंपा बिस्कुट चॉकलेट टॉफी दिया गया गया।
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई एवं एवं बच्चों द्वारा जलेबी रेस खो खो आदि खेलों का भी आयोजन किया गया तथा समस्त बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। समाज सेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड समय-समय पर खेल महाकुंभ तथा हर प्रोग्रामो पर इन विद्यालयों पर सामान दान करते रहता है
संगठन के पास कोई सरकारी मदद नहीं बस यह सब लोगों के सहयोग से होता है मेहनत और ईमानदारी से सामान दान किया जाता है यही हम लोगों का संकल्प है यही हमारी मुहिम है इसी विद्यालय में समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर 15 कमरों के लिए संपूर्ण विद्यालय के लिए ₹25000 का पेमेंट भी दान किया गया है और खेल महाकुंभ में 450 बच्चों को चॉकलेट बिस्कुट फ्रूटी वह भोजन भी कराया गया था क्योंकि यह विद्यालय संगठन द्वारा और अन्य विद्यालयों को गोद लिया गया है। विद्यालय परिवार द्वारा समस्त दानदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सहृदय धन्यवाद किया गया।
