ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर वीरांगना संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्कूल जिसमें भिक्षावृत्ति को छोड़कर बच्चों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। में जाकर बच्चों को ठंड के मौसम को देखते हुए स्वेटर वितरित किये गए ताकि बच्चे रोज़ाना स्कूल जा सके। शैलेंद्र सिंह दानु, कमल तिवारी, गौरव पांडे, दिव्या बर्गली, पूनम बीनवाल, भावना रावल, माया गैड़ा, ममता आर्य, उपासना,नेहा बोहरा, स्वाति टम्टा आदि लोग उपास्थि रहे।
