जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी…
काठगोदाम हेड़ाखान मार्ग पसोली गांव के मेन चौराहे पर एक विशालकाय अजगर तड़प रहा था वह खतरनाक सांस भी ले रहा था लेकिन वह घायल था वहां पर कई लोग उस अजगर को देख रहे थे यह अजगर बड़ा मोटा और लंबा था रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी हेमंत गोनिया ने यह तस्वीर अपने कैमरे पर कैद की और वन विभाग के रानी बाग रेस्क्यू सेंटर को भी सूचना दी गई 76681 84397 जब इनके नंबर पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि आप बहुत बेतालघाट में बाघ पकड़ने गए हैं इसके बाद हेमंत गोनिया द्वारा डीएफओ नैनीताल जिनका नंबर 75794 18745 को फोन किया गया उन्होंने बताया कि अभी हम बिजी हैं आपसे आधे घंटे बाद बात करेंगे यह मामला और ऊपर तक गया विभाग सक्रिय हुआ रेस्क्यू सेंटर वालों का दोबारा फोन आया और वह मौके पर पहुंचने की बात हेमंत गोनिया से कहने लगे