



रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

नैनीताल एसएसपी महोदय के आदेश अनुसार पूरे जनपद में नशे को लेकर अभियान चलाया जा रहा है नशे के क्रम में थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा ओर गठित की गई टीम एसआई संजीत कुमार राठौड़ विवेचक एसआई मंगल सिंह नेगी मुन्ना सिंह एहसान अली सुरेंद्र यादव घनश्याम आर्या द्वारा 1 मार्च 2020 को बिजली की तरह पर स्टॉक वाले प्लांट के खाली स्थान पर इनामुर रहमान पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी गोजाजाली उत्तर हिमालय स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 23 वर्ष हरे रंग का कपड़े का थैला जिसके अंदर नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां इंजेक्शन सिरिंज और भारी मात्रा में टेबलेट बरामद की गई साथ ही ₹530 नगद और एक एंड्राइड रियलमी मोबाइल बिना कागजात के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया गया है

गिरफ्तार व्यक्ति से नशे की दवाइयों के स्रोत के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मैं यह नशे की गोलियां इंजेक्शन शीशगढ़ जिला बरेली से अली मेडिकल से सस्ते दामों में खरीद लाता हूं इसके सेट बनाकर यहां लोग लोगों में अच्छे दामों में लोगों को बेचता हूं अभियुक्त इनामुर रहमान ने बताया कि कब्रस्तान गेट के पास मदीना मेडिकल स्टोर से भी नशीली दवाइयों की सप्लाई करता है उक्त मेडिकल स्टोर की जांच के लिए ड्रैग निरीक्षक को रिपोर्ट प्रेषित की गई है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बनभूलपुरा में इसी तरीके के बहुत से मेडिकल है जिन पर नशे कारोबार फल-फूल रहा है इन्हें लोगों की जान की कोई परवाह नहीं सिर्फ और सिर्फ यह लोग सिर्फ और सिर्फ अपना कारोबार देखते हैं किसी की जान तो जान जाए इन्हें कोई मतलब नहीं ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए इनका मेडिकल लाइसेंस निरस्त होना चाहिए अब देखना यह है कि कहां तक कार्यवाही की जाती है
