मालधन-(रिपोर्टर समी आलम)

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे *ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर* के नेतृत्व में *श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता, चौकी प्रभारी मालधन चौड़ ,रामनगर*, मय पुलिस बल के द्वारा के आज दिनांक 16. 11 .2022 को 02 अलग-अलग वारंण्टियों *01- NBW CR NO-* 1161/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम, *02- NBW* फौजदारी वाद संख्या 759/2020 अभियुक्त बलविंदर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी तुमरिया डैम-02 मालधन चौड़, कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
*पुलिस टीम*
*1-* श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता, चौकी प्रभारी मालधन चौड़ ,रामनगर, नैनीताल
*2-* कांस्टेबल अशोक कम्बोज
*3-* कांस्टेबल कमल सिंह













