जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी


हल्द्वानी-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पर रेफर किया गया था उसे बुखार और काफी परेशानियां थी आज दिनांक 16 11 2022 को उसकी मृत्यु हो गई डॉक्टरों द्वारा बताया गया था कि उसका टाइफाइड बिगड़ चुका था पिथौरागढ़ की कार्ड रूलर नामक संस्था के द्वारा यहां भर्ती कराया गया था इनकी मदद के लिए पिथौरागढ़ से रेखा रानी समाजसेविका ने हेमंत गोनिया से संपर्क किया था मृत्यु होने के बाद रेनू पानू का पार्थिव शरीर को पिथौरागढ़ भेजने के लिए एंबुलेंस के पैसे तक नहीं थे सिस्टम में भी भी साथ नहीं दिया रेनू पानू के दो छोटे भाई और है जिन्हें कार्ड नामक संस्था ही लालन पोषण करती है इस संस्था को सरकार से कोई मदद नहीं मिलती इसके लिए आज हल्द्वानी से एंबुलेंस हेमंत गोनिया द्वारा कराई गई है जिस का किराया ₹6 हजार रुपया है और रेनू भानु को हमने पिथौरागढ़ एंबुलेंस से भेज दिया है हल्द्वानी आने पर एंबुलेंस का पेमेंट हेमंत गोनिया ही पैसे देंगे किराए के जो मदद करना चाहता है वह पिथौरागढ़ की कार्ड रूलर संस्था के कर्मचारी के गूगल नंबर 80 7778 3104 पर मानवता के लिए मदद करें और अधिक जानकारी के लिए हेमंत गोनिया के मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकता है आपसे निवेदन है ₹1 भी कोई देगा तो ₹6 हजार रुपया इकट्ठा हो जाएंगे इस मैसेज को इतना शेयर करें ताकि इस रेनू पानू की मदद हो जाए यही हमारा लक्ष्य है यही हमने संकल्प लिया है













