हल्द्वानी में आज की सुबह लगभग 5:30 बजे एक व्यक्ति इंदिरानगर ठोकर के पास रेल की पटरी पर कट गया। उम्र लगभग 27 वर्ष है कद साडे 5 फुट लगभग रंग गोरा है। जिसकी जेब से एक मोबाइल लगभग 500 रु बरामद हुए हैं।काफी खोजबीन के बाद उसको कोई भी नहीं पहचान पा रहा है। आपको बताते चलें। अनजान व्यक्ति पटरी के ऊपर लेट गया होगा तभी उसके जिस्म के दो टुकड़े हो गए।

बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जुटी है जांच में। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन जिस कारण उसकी जेब से एक पर्चे में लिखा मिला है अगर मैं मर जाऊं तो इस नंबर ……………….. पर संपर्क करना, व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज आ रहे हैं।
जिससे ऐसा प्रतीत होता है यह कोई प्यार मोहब्बत का मामला है। लड़की के वॉट्सएप पर एसएमएस आ रहे हैं और लड़की बोल रही है को मेरे पास कोई उम्मीद का ठिकाना नहीं है…………………………………………….. जिसके चलते दोनों में किसी बात को लेकर टेंशन चल रही थी, इस पूरी बात का पता तब चलेगा जब मोबाइल का पैटर्न लॉक खुलेगा क्योंकि मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा है जिसके चलते कोई भी मैसेज नहीं पढ़ पा रहे हैं लेकिन जो नोटिफिकेशन ऑन है जिसके चलते स्क्रीन पर जो मैसेज आने पर डिस्प्ले हो रहा है उसको पढ़कर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि आपसी टेंशन के चलते, मौत का का अज्ञात व्यक्ति ने रास्ता चुना होगा। अभी भी बहुत सारे सवाल है जिसका जवाब वक्त आने पर मिलेगा आखिरकार कौन है यह शख्स और आखिरकार कौन है वह लड़की जिसके प्यार के चलते उसने जीवन लीला समाप्त कर दी। कौन है लड़के के परिवार से शादीशुदा है या कुंवारा इसका भी कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि अभी व्यक्ति की पहचान ही नहीं हो पाई है।
