जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी में सोमवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया वह राकेश उप्रेती ने लावारिस हीरा सिंह उम्र 7 6 साल पुत्र नरसिंह केदारपुरम तल्ली हल्द्वानी नैनीताल को बरेली रोड धान मिल तल्ली हल्द्वानी के पास से टैंपू में बैठा कर राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी हल्द्वानी पर भर्ती कराया 108 को भी फोन किया गया लेकिन उनका फोन कई घंटों तक नहीं लगा हीरा सिंह मेहनत मजदूरी करके दुकानों के बाहर ही सो जाया करते थे

कभी पेट्रोल पंप के पास कभी अगल-बगल स्थानीय लोग पिछले काफी समय से उन्हें जानते थे उनकी हालत पिछले 1 हफ्ते से बहुत खराब थी उनके हाथ पैरों पर सूजन और उन्हें दस्त भी लग रहे थे वह रोड किनारे पड़े हुए थे किसी ने भी उनको उठाने की हिम्मत नहीं कि अस्पताल लाने की स्थानीय लोगों ने हेमंत गोनिया को फोन कर सूचना दी उन्होंने अपने साथी राकेश उपरेती के साथ जाकर उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया और प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण जोशी जी ने मरीज का संपूर्ण इलाज निशुल्क कर दिया है अस्पताल प्रशासन व समाजसेवी हीरा सिंह को देखेंगे और स्वस्थ होने पर उन्हें आश्रम पहुंचाया जाएगा यही हमारा संकल्प है यही हमारा मकसद आप भी हीरा सिंह की मदद कर सकते हैं अस्पताल पहुंचकर 98972 13226 पर संपर्क करें यही सच्ची समाज सेवा है और यही सच्ची मानवता है
