
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मुसतिज़र फारुकी
कालाढूंगी
चीतल,लीलगाय मांस के साथ वन विभाग ने किया चार लोगो को गिरफ्तार

संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी वनकर्मियों ने एक चीतल व लीलगाय का मांस के साथ चार लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया । जिसमे एक कुंटल मांस बरामद किया है जिसके लगभग चार चार पीस किए हुए थे लगभग और शरीर के कई हिस्सों से मांस काट कर निकाला गया था जिसे विभाग ने कई लोगो की मौजूदगी में गड्ढे में दबाकर कर उसके माँस को नष्ट कर दिया बताते की शिकारी इस कदर बेखौफ हैं कि शिकार के बाद जंगल में ही जानवर की खाल सहित शिकार करने में हिचकते हैं ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया है यहां वनकर्मियों ने एक चीतल लीलगाय का मांस बरामद किया है


और शरीर के कई हिस्सों से मांस काट कर निकाला गया था हालांकि चार शिकारी विभाग की पकड़ में आए है। शिकारी इतने बेफिक्र थे कि उन्हें पकड़े जाने का जरा भी डर नहीं था वन्यजीव का शिकार करके बाले चारो आरोपी ने इतना ही नहीं चीतल के शरीर से मांस काटकर उसे खाने के लिए अपनी जीप में डाला और मुह काट दिए गए दोनो वन्यजीवों के उनकी इस पूरी तैयारी में वनकर्मियों को आता देख सभी शिकारी चीतल के जिप्सी को छोड़कर भाग ने की फिराग में थे वनकर्मियों ने चारो शिकारियों की को मौके से पकड़ लिया चारों को गिरफ्तार कर मांस को अपने कब्जे में लेकर गड्ढा खोदकर जंगल में दबा दिया
