



रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल

आज 1 मार्च 2020 युवा नेता एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने लगभग 10 लाख की विधायकनिधि से सब्जी मंडी (मंगलपडाव, हल्द्वानी) मे बनने वाली सी.सी. सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया


और स्थानीय व्यापारियों से बातचीत कर आगे भी विकास कार्य करते रहने हेतु अपनी कृतज्ञता जाहिर की।
स्थानीय व्यापारियों ने फूल मालाओं से सुमित हृदयेश जी का स्वागत कर मा. नेता प्रतिपक्ष जी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान योगेश शर्मा (अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल), गोविंद बगड़वाल (अध्यक्ष, देवभूमि व्यापार मंडल), संजू पाना, मनोज जायसवाल, हेमन्त साहू, अबु तसलीम, जावेद वारसी, राजू नरूला, धर्मेंद साहू, राम स्वरूप गुप्ता, बिहारी लाल साहू और सुहैब सिद्दीकी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
