ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
हल्द्वानी के अयान अली,ने देश का नाम रोशन कर मां बाप के नाम के साथ साथ हमारे भारत का भी मान बढ़ाया है। कहते हैं जब हौसले बुलंद हो तो मंजिल छोटी पड़ जाती हैं रास्ते छोटे हो जाते हैं

मंजिल कामयाबी के कदमों पर खुद झूमती नजर आती है। ऐसा ही हौसला हल्द्वानी के अयान ने दिखाकर साबित कर दिया है क्याकि जब इंसान मन में कोई बात ठान ले तो वह जरूर पूरी होती है।
ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के अयान ने साबित करके दिखा दिया।हल्द्वानी के अयान ने 25 नवंबर 2022 को नेपाल सेना द्वारा काठमांडू नेपाल में आयोजित 5 वें कॉस अंतर्राष्ट्रीय ट्राई-एडवेंचर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग देशों की चोतीस टीमों ने भाग लिया।
भारत से एफ सी सी की टीम से अयान अली, हल्द्वानी, सतीश कुमार, कृष्णा यादव,जयपुर ,समद सूफियान, अदनान बशीर,कश्मीर से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
भारत की एफ सी सी टीम ने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय टीम का खिताब देश के नाम किया है।
अयान और समस्त टीम की इस उपलब्धि से परिवारजन बहुत हर्ष और गर्व महसूस कर रहे है।
कहते हैं जब, सपने उन्ही के साकार होते हैं जिनके सपनों में जान होती है पंख होने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है
