रिपोर्टर समी आलम
*श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशानुसार नैनीताल जिले में नाबालिकों के वाहन चलाने पर अंकुश लगाने के साथ ही बाहरी व्यक्तियों और किरायदार सत्यापन की कार्यवाही जोरों से की जा रही है।


जिस क्रम में लाल कुआं क्षेत्र में दिनांक- 28/11/2022 को *श्री अभिनव चौधरी क्षेत्राधिकारी लालकुआँ, के पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ* के नेतृत्व में

थाना लालकुआँ व थाना चौरगलिया तथा 02 प्लाटून आई.आर.बी. पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अलग- अलग टीमे बनाकर थाना लालकुआँ क्षेत्र के राजीव नगर पश्चिमी, नगीना कालौनी, बंगाली कालौनी, बजरी कम्पन्नी लालकुआँ व 02 कि0मी0 घोड़ानाला लालकुआँ आदि क्षेत्र में *बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया*

तथा किरायेदारो के सत्यापन का विवरण प्रस्तुत नही किया जाने के क्रम में 27 भवन स्वामियो के विरूद्ध 10-10 हजार के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी गयी तथा सभी को सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में हिदायत की गयी ।
