
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
पुलिस ने खोजा बच्चा बच्चे को पाकर माँ का खिला चेहरा

आज दिनांक 26 मार्च को जवाहरनगर निवासी मेहरबान ने अपने 08 वर्षीय पुत्र के लापता होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसकी जांच/तलाश एस आई कुमकुम रावत कर रही थी । आज गुमशुदा नाबालिग बच्चे को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया , पुछताछ पर ज्ञात हुआ कि गुमशुदा कक्षा एक में इस्लामिया स्कूल किदवई नगर में पढ़ता है पूर्व में भी घर से बिना बताए भाग गया था ।जिसकी तलाश कर पुलिस ने बच्चे को शाकुशल लालकुआं से बरामदकर माँ को सौप दिया माता ने बनभूलपुरा थनाध्यक्ष सुशील कुमार का आभार जताया
