जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी शीश महल दुर्गा मंदिर मैं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया लोगों को प्रसाद भी वितरण किया गया यहां पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोगों ने बड़े हनुमान धुन से भजन कीर्तन गाए


और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए 3 माह में 24 लावारिस लाशों का दाह संस्कार के लिए हेमंत गोनिया को दुर्गा मंदिर समिति ने प्रतीक चिन्ह देकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया दुर्गा मंदिर में पिछले 1 साल से हनुमान का पाठ लगातार हर मंगलवार को चलता है और यहां पर पंकज खत्री द्वारा स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया गया और योग से निरोग रहने की सलाह दीऔर लोगों को भगवान राम और हनुमान के बारे में और भगवान की शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा आह्वान किया गया कि हर घर से एक व्यक्ति हनुमान पाठ से जुड़े यही संकल्प लिया और यही लक्ष्य रखा है
