जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
कोलकाता में एम्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत ww.ad फैशन वॉक विद डिफेंस फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष से दिव्यांग वह एसिड 1000 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 30 लोगों का चयन हुआ उत्तराखंड से ब्रांड एंबेसडर एसिड पीड़िता कविता बिष्ट का भी इस पर चयन हुआ


और कविता बिष्ट ने उत्तराखंड की प्रसिद्ध पहाड़ी पोशाक पहनकर लोगों का मन चुरा लिया लोगों ने बड़ी तारीफ की और कविता ने फाइनल फैशन शो में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया कोलकाता के लोगों ने ने कविता बिष्ट की बड़ी तारीफ की कविता ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है

समाजसेवी हेमंत गोनिया रूपा अधिकारी खट्टी बिष्ट हेमा गोनिया चंद्रशेखर जोशी जगदीश रावत बच्ची सिंह रावत अतुल बिष्ट दीपक शर्मा अजय गुप्ता रेखा रानी नीमा क्वीरा सुनीता नदगली गुंजन बोरा अनीता नौला ने कविता बिष्ट को ढेर सारी बधाइयां दी है कविता बिष्ट हमेशा समाज सेवा में लोगों के मदद के लिए तत्पर रहती है इस समय वह रामनगर में दिव्यांग वह गरीब बच्चों को रोजगार देकर स्वाबलंबी बना रही है
