जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
शुक्रवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया पूर्व सैनिक डॉग ट्रेनर चंदशेखर जोशी ने हल्द्वानी तिकोनिया चौराहा खुशीराम पार्क से लावारिस विपिन चंद्र पांडे को 108 सेवा से ले जाकर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती कराया उसके एक पैर पर कीड़े पड़े हुए थे वह पिछले काफी दिनों से इसी पार्क पर रह रहा है कई लोग उसे देख रहे थे लेकिन कोई भी उसे अस्पताल भर्ती कराने को तैयार नहीं था पुलिस के 112 नंबर से पुलिस पहुंची और उसके बाद चल दिए उन्होंने भी अस्पताल भर्ती कराने की जहमत नहीं उठाई विपिन चंद्र पांडे ने बताया वह मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है और वह कारीगर है डेढ़ वर्ष पूर्व भी इसे इसी बुद्ध पार्क से उठाकर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने सुशीला तिवारी में भर्ती कराया 7 महीने तक यह अस्पताल पर भर्ती रहा था इसके तब भी दोनों पैरों पर कीड़े पड़े हुए थे इनके दोनों पैर काटने की नौबत आ चुकी थी लेकिन डॉक्टरों के उचित इलाज देने और सर्जरी के कारण इनके पैर कटने से बच गए थोड़ा स्वास्थ्य के बाद इन्हें आश्रम पर रखा गया इनके लिए कपड़े खाने जूस और इनके चाय पानी का खर्चा भी उठाया गया सुशीला तिवारी के श्रीमान प्रधानाचार्य अरुण जोशी जी द्वारा इनका संपूर्ण इलाज निशुल्क किया गया था इनकी किस्मत फिर खराब हो गई अब उसके पैर पर पुनः कीड़े पड़ चुके हैं पैर से इतनी बदबू आ रही थी और कीड़े निकल रहे थे आज भी हेमंत गोनिया द्वारा इनके इलाज के लिए श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय अरुण जोशी जी द्वारा इनका संपूर्ण इलाज निशुल्क कर दिया गया है अब समाजसेवी और अस्पताल प्रशासन इनकी देखरेख करेगा जो भी मदद करना चाहता है वह अस्पताल पहुंचकर 98972 13226 पर संपर्क करें और इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि इनकी मदद हो सके यही सच्ची मानवता है अब बिपिन चंद्र पांडे को पुनः हमने दूसरा जीवन देना है यही हमारा संकल्प है यही हमारा मकसद है

