रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव के अंतिम दिन भी। छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कहीं पार्टियां हो रही हैं तो कहीं सघन जनसम्पर्क चल रहा है।ऐसे में प्रत्याशी जीत के लिए वोटर्स को लुभा रहे हैं। घर-घर जनसम्पर्क किया जा रहा है, राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी बड़े नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते वो जीतने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश में लगे हैं। छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है। एनएसयूआई के सूरज भट्ट ने बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता में छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी जोश में है। एमबी कॉलेज में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर सूरज भट्ट को मैदान में उतारा है। भट्ट को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। सूरज भट्ट अपने समर्थकों के साथ छात्रा मतदाताओं के घर डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। प्रत्याशी सूरज भट्ट ने कहा कि छात्राओं ने उन्हें विश्वास दिलवाया है कि उनकी जीत निश्चित है।इधर कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अरहम रजा ने भी जनसपंर्क कर अपने समर्थकों के साथ छात्रा के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । एबीवीपी प्रत्याशी कौशल विरखानी, निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी लमगड़िया ने भी डोर टू डोर जनसपंर्क कर अपने समर्थकों के साथ छात्रा के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस बीच अध्यक्ष पद के लिए मैदान में चार प्रत्याशी लड़ रहे है। देखना होगा शनिवार यानिकी 24/12/22 को सुबह मतदान होना है। इस दौरान शांति और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।

