रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। बहुद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर मंडी समिति (हल्द्वानी) द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन बहुद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति कालाढूंगी के अध्यक्ष शेखर जोशी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मंडी समिति द्वारा संचालित किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय काश्तकार गुलाब राय रहे। जिनके द्वारा कालाढूंगी मंडी खोले जाने की बात रखी गई। अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर 5 क्षेत्रीय किसानों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें भगवान डसीला, फूल सिंह कुमटिया, हरीश अटवाल, भुवन भट्ट व नंदाबल्लभ जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष शेखर जोशी ने कहा कि कालाढुंगी में भी मंडी बनाई जाए। जिससे कि किसानों को सुविधा हो। किसानों को बिचौलियों से बचाया जा सके। जोशी ने कहा भविष्य में मंडी द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण योजनाओं का प्रचार प्रसार मंडी द्वारा होते रहे। जिससे मंडी से जुड़ी जानकारीयो का किसानों में अभाव न रहे। इस दौरान मंडी समिति के वरिष्ठ सहायक मोहन सिंह भंडारी, मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी, किसान सुरक्षा अधिकारी मदन सिंह बोरा व पूरन राजपूत आदि शामिल रहे।

