रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत के नेतृत्व में कालाढूंगी विधानसभा के चकलवा मे बूथ नंबर 57 मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को क्षेत्र वासियों के साथ सुना।
इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और नमामि गंगे मिशन से जैव विविधता मे सुधार,योग से कैंसर मे सुधार, कोरोना से सावधान रहने की अपील कर विभिन्न विषयो पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए
इस कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र डिगारी जी, बूथ अध्यक्ष श्री नवीन लोहानी , विक्रम जंतवाल ,श्रीमती आरती ,भुवन कुमार , वीरेंद्र कुमार , कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा ,गोपाल बुडलाकोटी , विनोद बुडलाकोटी , भगवान कुमटिया , कुंदन बसेड़ा जी,कविता वालिया जी, ममता शाह ,अनिल बिष्ठ ,तारा पाण्डेय ,गौरव जोशी ,राजेंद्र जंतवाल जी, नवीन पाण्डेय , गुड्डू चौहान , विनीता पड़लिया जी,मनमोहन बसेड़ा ,हेमा देउपा जी,विमला मेहरा , हरप्रीत सिंह कम्बोज ,शोभा कन्याल , सुचा सिंह , जगदीश बुडलाकोटी , मोहन पाण्डेय , राकेश बेलवाल , यादव समेत ग्राम वासी उपस्थित रहे।

