रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी-कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमपी पीजी महाविद्यालय हल्द्वानी की नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष रिश्मी लमगड़िया के विजय जुलूस को प्रशासन ने निकलने से पहले ही रोक दिया। हल्द्वानी के जिस बैंकट हॉल से रेशमी का विजय जुलूस शहर में निकाला जाना था। प्रशासन ने वहां पर भारी फोर्स तैनात कर। रश्मि का समर्थन कर रहे पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों का कहना था की पहली बार इतिहास रचते हुए किसी निर्दलीय छात्रा ने एमबीपीजी के अध्यक्ष पद पर भारी मतों से चुनाव जीता है यह बात सत्ता दल के लोगों को पच नहीं रही है लिहाजा प्रशासन और पुलिस के दबाव पर उनके विजय जुलूस को रोका जा रहा है। और पुलिस ने चिन्हित उनके कई साथियों को हिरासत में भी लिया है गौरतलब है कि 24 दिसंबर को हुए छात्र संघ चुनाव में 11000 छात्रों वाले एमपी पीजी कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशियों को धूल चटा ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि ने बड़े अंतराल से अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। जिसके बाद आज रश्मि के समर्थन में आए सैकड़ों छात्र-छात्राएं विजय जुलूस निकालना चाहा रहे थे जिसे प्रशासन ने वेंकट हाल में ही रोक दिया। उधर प्रशासन की तरफ से उप जिला अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि इनको कोई अनुमति नहीं थी लिहाजा जुलूस को यहीं रोक दिया गया।

