रिपोर्टर समी आलम
नैनीताल पुलिस की कोतवाली रामनगर द्वारा 06 तस्करों को 389 पाउच अवैध देसी शराब और 1 तस्कर को 45 नशे के इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत *श्री अरूण कुमार सैनी निरीक्षक रामनगर* के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान रामनगर क्षेत्र में 06 अभियुक्तों को 389 पाउच अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए तथा 01तस्कर को 45 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

