ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण में बस्ती के अस्तित्व को लेकर फैसले की घड़ी आने ही वाली है। सुप्रीम कोर्ट में प्रकरण को लेकर 6 याचिकाएं दाखिल की गयी हैं। जिनपर संभवतः एक साथ सुनवाई होनी है। सूत्रों के अनुसार रेलवे प्रकरण में याचिकाओं पर सुनवाई दोपहर 12 बजे के बाद ही हो पाएगी। इस प्रकरण में याचिकाएं 39वें नंबर पर है।
देश में बहुचर्चित हुए हल्द्वानी रेलवे के इस गंभीर मुद्दे को सुप्रीम
कोर्ट में जस्टिस संजय कृष्ण कौल और अभय श्रीनिवास ओका की
बेंच सुनेगी। पीड़ित पक्ष की पैरवी के लिए जन जजों के सामने
दिग्गज वकील सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण खड़े होंगे। शराफत
खान, अब्दुल मतीन सिद्दीकी, इक्तिदार उल्लाह, शमीम बानो, भूपेन्द्र
आर्या, जन सहयोग सेवा समिति की ओर से इस मामले में याचिका
डाली गयी है।