रिपोर्टर समी आलम
*श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड* महोदय द्वारा समस्त जनपदों में लगातार चलाये जा रहे फरार बदमाशों की गिरफ्तारी करने हेतु अभियान के तहत *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये हैं । *डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली* के पर्यवेक्षण में *श्री महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर* के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा fir no 15/21धारा 420 ipc और 66 d it act में लगभग दो वर्ष से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त आरजू पुत्र वसीरुद्दीन निवासी अभ्यापुर थाना साहिबगंज जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल सरोल सेक्टर 18 गुडगांव हरियाणा जिस पर 10000/ रुपए का इनाम घोषित किया गया था । तथा मा0 अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल के द्वारा वारंट जारी किए जाने के अनुपालन में
पुलिस टीम के द्वारा 02 वर्षो से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त आरजू पुत्र वसीरुद्दीन दिनाक 09. 01.2023 को दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर खोडा से गिरफ्तार किया गया

