जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
पटवारी भर्ती पेपर लीक होने से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग।इस मौके पर काग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल व युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार इस्तीफा देना चाहियें।युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट विधान सभा अध्यक्ष मोकिन सैफी व प्रदेश महासचिव आसिफ अली ने कहाँ युवा वर्ग कहीं से कर्ज लेकर महीनों सालों से तैयारी करता है, एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है, लगन से पेपर देता है और फिर खबर आती है पेपर लीक हो गया है , और नौकरी भाजपा सरकार बैकडोर चहेतो को दे देती है!इस मौके पर हर्षित भट्ट, मोकिन सैफी, युवा नेता राजू रावत, प्रदेश महासचिव राधा आर्या,आसिफ अली, सालिम सिद्दिकी, शाहनवाज मलिक, खलील वारसी, जावेद मलिक,हाजी नाजिम,बिलाल,रिजवान अंसारी, मनीष चौहान,सचिन राठौर, नंदनी खत्री ,दीपा खत्री ,सन्दीप भैसोड़ा, प्रवीण भट्ट शंकर कोहली मयंक गोस्वामी आयुष नागर आदि थे।

