रिपोर्टर- मुस्तजर फरुकी
कालाढूंगी। तक सड़क सुरक्षा, जागरूकता अभियान, के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत द्वारा 14 जनवरी 2023 को उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह” के अन्तर्गत यातायात / सड़क सुरक्षा हेतु थाना स्थानिय जनता वाहन चालको / सम्भ्रान्त नागरिक/ बस चालक / टैक्सी चालको को थाने पर बुलाकर गोष्ठी का आयोजन कर सभी को यातायात नियमो से अवगत कराते हुऐ सुरक्षि यात्रा करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा राजकिय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कालाढूंगी के चिकित्सको की टीम को थाने पर बुलाकर चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सभी चालको का स्वास्थ परिक्षण कराया गया । इस दौरान उपनिरीक्षक गगनदीप सिहं, हरजीत सिंह, हरीश प्रसाद , महिला एस,आई, नीशू गौतम, मौ0 अकरम, किशन नाथ, तेजपाल सिहं,अखिलेश तिवारी महिला आरक्षी हेमलता, महिला आरक्षी मंजू व चिकित्सा टीम , गणेश मेहरा,ओमकार सिहं ,मुस्तकीम , नाजिर ,मौ0 चाँद, गोपाल सिहं , वाजिद,लक्ष्मण, नदीम, जयविन्दर सिहं, ओमप्रकाश मोहन सिहं,देवीदत्त, चन्द्रशेखर भट्ट, माजीद अहमद ,राकेश पालिवाल, साजिद , मौ0 इलियास, कलविन्दर सिहं, जमीर अहमद , हयात सिहं , मौ0 अस्लाम,रमजानी आदि मौजूद थे ।