रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी। जमीअत उलमा हिंद हल्द्वानी जिला नैनीताल की एक मीटिंग मदरसा सिराजुल उलूम मस्जिद बंजारान में हुई जिसकी सदारत शहर इमाम मौलाना अब्दुल बासित साहब ने की, जमीयत उलेमा ए हिंद मुसलमानों की सबसे बड़ी तंजीम है जो अपने कयाम 1919 से लेकर आज तक कोम और मिल्लत की रहनुमाई और मदद हर मोड़ पर करती आई है, हाल ही में हल्द्वानी मैं 5000 मकानों को तोड़ने के मामले को लेकर सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, या कोई और किसी भी तरह का, जुल्मी ज़्यात्ती क मामला हो हर सूरत में भरपूर मदद के साथ जमीयत उलेमा ए हिंद मैदान में रहती है, सदर जमीअत उलमा हिंद हजरत सैयद महमूद असद मदनी साहब, और कौमी जनरल सेक्रेटरी हजरत मौलाना हकीमुद्दीन कासमी साहब ने हिदायत जारी की है कि आने वाले 12 फरवरी को रामलीला मैदान दिल्ली में जमीयत उलेमा हिंद का 34 वां इजलास होने जा रहा है, जिसमें शिरकत के लिए घर-घर यह पैगाम और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिरकत की दावत दी गई है, हिदायत पर अमल को लेकर यह मीटिंग रखी गई जिससे इजलास के लिए यह पैगाम घर-घर पहुंचाया जाए और इसकी दावत हर शख्स को पहुंचाई जाए, सदर जमीअत उलमा जिला नैनीताल ने इजलास के एजेंडे को पढ़कर सुनाया मीटिंग में जोशीमठ के परेशान लोगों पर बहुत फिक्र करते हुए और हल्द्वानी के 5000 लोगों के मकान प्रभावित लोगों के लिए दुआ की गई, जमीअत उलेमा उत्तराखंड बहुत जल्द जोशीमठ के प्रभावित लोगों के लिए उप जिलाधिकारी के माध्यम से राहत सामग्री भेजेगी, इस दौरान मीटिंग में यह लोग मौजूद रहे,मौलाना अब्दुल बासित, अब्दुल कादिर फार्मर, साहब,मौलाना मोहम्मद मुस्तफा सदर जिला नैनीताल, मौलाना जलीस अहमद कासमी, मौलाना अनवर अजहद साहब, मौलाना मसूद, हाफिज जाकिर साहब, हाफिज मोहम्मदअम्मार साहब, हाफिज उबैदुल्लाह, कारी अब्दुल मोई ईद साहब , कारी मोहम्मद शोएब, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नबी, मोहम्मद युसूफ साहब, हाजी वकील अहमद, मोहम्मद नफीस खान ,मोहम्मद फुरकान, शानू खान,मौजूद थे।

