संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी । उजाला नगर के वार्ड के दो पार्षद जो वार्ड की सीमा पर लगे कूड़े के ढेर को हटाने की नई कहानी बनाते है। हम आपको बताते दे कि जबसे यहाँ वार्ड अलग हुए है जबसे यहाँ के दोनों पार्षद में से कोई कूड़े के लगे ढ़ेर को हटवाने के जहमत तक नही रखता हैं जब बरसती नाले में पूरे शहर का बारिश का गन्दा पानी बहकर आता है तब यहाँ कूड़ा फंसकर लोगो की दुकान सहित लोगों को चलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं उसके बाबजूद यहाँ के लोगो के द्वारा नगर निगम के अध्यक्ष को फोन कर इस सारे क्रम की कहानी बताई जाती है तब जाकर कही समस्या का समाधान होता है इसके बावजूद वार्ड 29व 30 के दोनों पार्षद अपनी नाकामी छुपाने के लिए एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते रहते है यहाँ तक सूत्रों से जानकारी हुई है कि यह वार्ड के दोनों वार्डो के बीच में नाला आता है बरसात में और बड़ी समस्या बनी रहती है। इस बजाह से स्थानीय लोगो को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ।