जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल ओखलढुंगा भीमताल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया मेहता राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओखलढुंगा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया बोर विद्यालय के 150 बच्चों को 150 चॉकलेट 150 बिस्कुट 150 समोसे सेम मिठाई मास्क दान किया


यह सामान हेमंत गोनिया के नेतृत्व में लिबास रेडीमेड के मयंक शर्मा बागेश्वर के ज्वेलर्स अमित रस्तोगी तथा कमल स्वीट्स हल्द्वानी के कमल बिष्ट द्वारा दान किया गया चारों विद्यालयों के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया सुमन त्रिपाठी सुशीला परवाल उमा पाठक अध्यापक व स्थानीय लोगों ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनका आभार व्यक्त किया

सभी विद्यालयों पर प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए आज प्रोग्राम में हेमंत कुमार खोलिया दीपक शर्मा आर एस खंपा हेमंत सिंह गोनिया ललित मोहन तिवारी कपिल कुमार तिलlड़ा भुवन सूठा प्रमोद कुमार त्रिपाठी दीप्ति दीगारी विक्रम कुमार ललित मोहन बेलवाल मंजू जोशी हीरा सिंह संभल बालम सिंह संभल धनपा देवी हरोली देवी तनुजा संभल तारा संभल ललित मोहन संभल अनिल संभल मौजूद थे

समाज सेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड विगत कई वर्षों से स्कूलों मैं पेंट पानी की टंकीया टुल्लू पंप पंखे मेज कुर्सियां लाउडस्पीकर पर्दे कूलर जूते स्वेटर कपड़े ट्रैकसूट प्राइस का सामान और विकलांगों को कृत्रिम अंग गरीबों को इलाज के लिए धनराशि वह दवाइयां ब्लड निशुल्क उपलब्ध कराता है अन्य सामग्री भी दान करता है संगठन के पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं यह सब आपस में मिलकर लोगों के सहयोग से मेहनत और ईमानदारी से किया जाता है आप भी इस संगठन से जुड़कर समाज हित पर दान कर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं यही एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य है कांटेक्ट नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं
