उजाला नगर के गंदे नाले में फसे कूड़े ढेर से रोड पर आया गंदा पानी,
लोगो को करना पड़ रहा है दिक्कत का सामना,
रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी । उजाला नगर के दो वार्डो के बीच मे पड़ने बाले नाले में आए दिन कूड़ा फसने के कारण नाले के गंदा पानी रोड के चारो और बहने लगता है जिस कारण यहाँ से आने जाने बाले राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा नाले में जेसीबी लगाकर कूड़ा तो साफ किया गया लेकिन कूड़े के ढ़ेर अभी भी रोड पर लगे छोड़ दिए है। हम आपको बता दे कि इस नाले से गंदे पानी की निकासी न होने से अभी भी गंदा पानी रोड में बह रहा है। स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया कि यह नाला दो वार्डो की सीमा पर है इस बजहा से दोनों वार्ड पार्षद इस और कोई संज्ञान नही लेते है और यहाँ लगे कूड़े के ढेर को दोनों पार्षद में से कोई भी हटवाने की जहमत तक नही रखता हम आपको बताते दे कि जबसे यहाँ वार्ड अलग हुए है तब से यहाँ के दोनों पार्षद इस और कोई ध्यान नही देते है जब बरसती नाले में पूरे शहर का बारिश का गन्दा पानी बहकर आता है तब यहाँ कूड़ा फंसकर नाले से निकलने बाले गंदे पानी लोगो की दुकान के आगे बहता इस गंदे पानी से दुकानदार सहित लोगों को चलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं उसके बाबजूद यहाँ के लोगो के द्वारा नगर निगम के अध्यक्ष को फोन कर इस सारे क्रम की कहानी बताई जाती है तब जाकर कही समस्या का समाधान होता है इसके बावजूद वार्ड 29व 30 के दोनों पार्षद अपनी नाकामी छुपाने के लिए एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते रहते है यहाँ तक सूत्रों से जानकारी हुई है यह नाला दोनों वार्डो के बीच में आता है बरसात में और बड़ी समस्या बनी रहती है। इस बजाह से स्थानीय लोगो को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है इस नाले फसे कूड़े की गंदगी से आये दिन आसपास के घरों में रहने बाले लोगो दुगंध का सामना करना पड़ता है।