रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय दल घोषित किए जाने पर राजपुर रोड विधानसभा अंतर्गत चकराता रोड पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम जनता को लड्डू बांट कर खुशी मनाई। विदित हो कि तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद आम आदमी पार्टी ने ये उपलब्धि केवल 10 वर्ष के छोटे से अंतराल में ही हासिल कर ली है। इस मौके पर जनता में से कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों व विचारधारा को समर्थन देने की बात भी कही। इस अवसर पर श्रीमती सीमा कश्यप, सुनील घाघट, अशोक सोनकर, राजेश कोठारी, सुमित मेंहदीरत्ता, दीया मेंहदीरत्ता, सुशांत थापा, गीता सिंह, आदित्य सिंह आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।