अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब की भव्य प्रतिमा पर किया जाएगा माल्यार्पण।
महुआखेड़ागंज। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ बी आर जयंती के उपलक्ष्य में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव उधमसिंह नगर जनपद के महुआखेड़ागंज में भी बड़ी ही धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक प्रत्याशी विजयपाल सिंह जाटव, पूर्व सभासद विजेंदर सिंह व समाजसेवी महेश सिंह ने बताया कि इस बार भी महुआखेड़ागंज के मोहल्ला विजयनगर स्थित बड़े शिव मंदिर से बी आर अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन सुबह 8 बजे से होगा जो नगर पालिका रोड होते हुए मेन मार्केट व मुख्य चौराहा से सीधे अम्बेडकर पार्क पर जाकर शोभायात्रा समाप्त होगी। वहीँ इसके बाद अम्बेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब की भव्य प्रतिमा पर क्षेत्र के सभी सम्मानित गणमान्य नागरिक व राजनीतिक पार्टियों ओर समाजसेवा से जुड़े व्यक्ति उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर बाबा साहब को नमन करेंगे। इसके उपरांत अम्बेडकर हॉल में कार्यक्रम आयोजित होंगे और अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में वक्ता अपने अपने विचार प्रस्तुत करेंगें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम संयोजकों ने सभी से समय से अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।