रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद हल्द्वानी बनभुलपुरा पुलिस भी सख़्त दिखी नैनीताल एसएसपी जिले के हर एक थाने को अब नैनीताल एसएपी के निर्देश अनुसार ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान के लिए थाना प्रभारीयो ने कमर कस ली है । एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को बनभुलपुरा पुलिस ने रोडवेज स्टेशन व ताज चौराहे के पास संघन चेकिंग अभियान चलाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर एमवी एक्ट के अंतर्गत लगभग 20 वाहनों का चालान कर 3000 संयोजन शुल्क वसूला गया। जिसके चलते पुलिस ने कई बाइकों के नकद चालान काटे। थाना अध्यक्ष नीरज भागुनी के नेतृत्व में एसएसपी के आदेश पर ताबड़तोड़ वाहनों की संघन चेकिंग अभियान जारी है। देर साय को एसआई मनोज यादव, एसआई संजीव राठौर के द्वारा शहर के चोरगोलिय रोड ताज चौराहे गोला पुल पर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के चलते पुलिस ने कई बाइकों चालको को हेलमेट व कार में सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी और जिन बाइक के कागजात पूरे न होने पर बाइक को सीज कर कब्जे में ले लिया। साथ ही कई वाहनों का चालान कर तीन हजार रूपये का समन शुल्क वसूल किया है। चेकिंग अभियान के बनभुलपुरा के युवा वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। थाना अध्यक्ष भाकुनी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर कॉन्स्टेबल सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी शामिल थे।