रिपोर्टर- अमर सिंह यादव
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शोक संतप्त परिजनों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
मृतक अंकित पत्रकार का फाइल फोटो
सितारगंज। नगर के वरिष्ठ पत्रकार अंकित सिंह के निधन की सूचना पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मिले। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को व्यक्तिगत, शासन स्तर पर एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
नगर के वरिष्ठ पत्रकार अंकित सिंह के निधन की सूचना पर उनके आवास पर पहुंचे केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को पत्रकार विक्की चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित की पत्नी, डेढ़ वर्ष का बच्चा व माँ है। घर मे कमाने वाला कोई नहीं है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए उनकी पत्नी को कोई योग्य रोजगार दिलाया जाए। जिस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा व्यक्तिगत एवं शासन स्तर से अंकित के परिवार को हर सम्भव मदद की जाएगी। बता दें कि पत्रकार अंकित सिंह का दो दिन पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। इधर पत्रकार विक्की चौधरी ने कहा कि अंकित सिंह मृदुभाषी एवं हंसमुख स्वभाव के धनी थे । उनकी असामयिक मृत्यु से परिजनों के साथ साथ पत्रकारों में भी शोक की लहर है। इस मौके पर सरदार सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह,दीपक गुप्ता,नितिन चौहान,उदय राणा, संजय गोयल, दया तिवारी,सौरभ अरोरा, बीना साहू, इकबाल सिंह भुल्लर ,अजय चिटकारा,पत्रकार बिट्टू अंसारी, अतुल शर्मा, अमर सिंह यादव एहसान अंसारी ,नारायण सिंह रावत, आशीष पांडे ,अमित रस्तोगी ,संदीप बिष्ट नवीन निराला, शेर सिंह आदि मौजूद थे।