रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरू होते ही देश-विदेश से लाखो पर्यटक नैनीताल भ्रमण को आते हैं, ऐसे में नैनीताल पुलिस की पर्यटकों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। परंतु इसके विपरीत कुछ लोग पर्यटक स्थलों मैं रोड किनारे एवं सार्वजनिक स्थान में बैठकर शराब का सेवन एवम अन्य प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन करके पर्यटक स्थलों की छवि धूमिल करते है जिनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है।
ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित के कुशल पर्यवेक्षण मैं थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल- हल्द्वानी रोड एवं नैनीताल-भवाली रोड, मॉल रोड, ठंडी सड़क इत्यादि स्थानों में चेकिंग के दौरान सड़क किनारे बैठकर शराब का सेवन करने वाले, होटल/ढाबा मैं सार्वजनिक रूप से शराब पीने/पिलाने वाले कुल 17 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उन्हें ₹5250 के अर्थदंड से दंडित किया गया। इसके अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध धूम्रपान अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में उपरोक्त पुनरावृत्ति किए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की वैधानिक कार्यवाही भविष्य में भी की जाएगी।